काशीपुर: कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुक नहीं रहे हैं. उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने बीवी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित बीवी ने मामले की शिकायत थाने में की है. पुलिस ने शिकायत पर शौहर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
काशीपुर में कुंडा थाना क्षेत्र के लालपुर बक्सौरा गांव निवासी समीना ने तीन तलाक मामले में पुलिस को एक तहरीर दी है. समीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 जुलाई 2020 को उसका निकाह बाजपुर थाना क्षेत्र के मल्लू खां का मंझरा गांव निवासी शफीक पुत्र शकील के साथ हुआ था. शादी के कुछ बाद से ही उसका शौहर शफीक, ससुर शकील, सास खातून व देवर कपिल उसे दहेज के लिए ताना देने लगे.
पढ़ें- काशीपुर में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
समीना का आरोप है कि कुछ दिनों बाद ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. ससुरालियों ने समीना से दो लाख रुपए की दहेज की मांग की. तीन महीने पहले ससुरालियों ने समीना को मारपीट कर घर से निकाल दिया. वहीं बीती 25 जनवरी को उसके शौहर शफीक ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया.