ETV Bharat / state

रुद्रपुर: दहेज की खातिर पति ने बीच सड़क पत्नी को दिया तीन तलाक - triple talaq case in kichha kotwali

किच्छा कोतवाली में तीन तलाक का मामला (triple talaq case in kichha kotwali) सामने आया है. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसे पुलिस ने महिला हेल्प लाइन को फॉरवर्ड कर दिया है. बताया जा रहा है कि दहेज की खातिर महिला के पति ने उसे बीच सड़क पर ही तलाक दे दिया.

Etv Bharat
दहेज की खातिर पति ने बीच सड़क पर ही पत्नी को दिया तीन तलाक
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:56 PM IST

रुद्रपुर: दहेज में पांच लाख और एक कार न देने से नाराज पति ने पहले तलाक के कागजात में हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया गया, जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने पत्नी से मारपीट की. उसके बाद उसने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर ही तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने महिला की शिकायत को महिला हेल्प लाइन को फॉरवर्ड कर दिया है. हल न निकलने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

किच्छा कोतवाली में दहेज न देने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक (Triple talaq for not giving dowry) दे दिया. महिला ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले में तहरीर महिला हेल्पलाइन को भेज दी है. किच्छा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की उसका विवाह 19 अप्रैल 21 में किच्छा निवासी नाजिम से हुआ था. इससे पूर्व नाजिम से उसके प्रेम संबंध थे. जिसके बाद उसके द्वारा पति नाजिम के खिलाफ 376 का मुक्दम दर्ज कराया था. साथ में घर में रखने के आश्वासन पर उसके द्वारा 8 जून को हाईकोर्ट से अपना मुकदम कंपाउंड कर दिया था.

पढे़ं- काशीपुर फायरिंग के बाद आमने-सामने हुई यूपी और उत्तराखंड पुलिस, दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज

जब वह अपने पति के साथ ससुराल गई तो सास ससुर और पति तीनों ही दहेज में अपने साथ पांच लाख रुपए और एक कार की डिमांड करने लगे. जिसके बाद वह अपने मायके चली गई. जिसके बाद वह हरियाणा में जॉब करने लगी. 30 सितंबर को उसके पति ने उसे किच्छा बुलाया. जहां वह तलाक के पेपर में गुपचुप तरीके से हस्ताक्षर कराने लगा.

जैसे ही उसकी नजर तलाक के कागजातों पर पड़ी तो उसने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. जिसके बाद नाजिम ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसने तीन बार तलाक दे दिया. महिला ने पति और सास-ससुर के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है.

पढे़ं- Kunda Firing Case: गुरप्रीत के पति गुरताज ने की CBI जांच की मांग, बच्चों के लिए मांगा न्याय

कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया दहेज की मांग पूरी न करने पर तलाक देने का मामला सामने आया है. महिला के प्रार्थनापत्र को महिला हेल्पलाइन भेज दिया गया है. काउंसलिंग के बाद अगर कोई हल नहीं निकलता है तो मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: दहेज में पांच लाख और एक कार न देने से नाराज पति ने पहले तलाक के कागजात में हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया गया, जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने पत्नी से मारपीट की. उसके बाद उसने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर ही तीन तलाक दे दिया. जिसके बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने महिला की शिकायत को महिला हेल्प लाइन को फॉरवर्ड कर दिया है. हल न निकलने पर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

किच्छा कोतवाली में दहेज न देने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक (Triple talaq for not giving dowry) दे दिया. महिला ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले में तहरीर महिला हेल्पलाइन को भेज दी है. किच्छा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की उसका विवाह 19 अप्रैल 21 में किच्छा निवासी नाजिम से हुआ था. इससे पूर्व नाजिम से उसके प्रेम संबंध थे. जिसके बाद उसके द्वारा पति नाजिम के खिलाफ 376 का मुक्दम दर्ज कराया था. साथ में घर में रखने के आश्वासन पर उसके द्वारा 8 जून को हाईकोर्ट से अपना मुकदम कंपाउंड कर दिया था.

पढे़ं- काशीपुर फायरिंग के बाद आमने-सामने हुई यूपी और उत्तराखंड पुलिस, दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज

जब वह अपने पति के साथ ससुराल गई तो सास ससुर और पति तीनों ही दहेज में अपने साथ पांच लाख रुपए और एक कार की डिमांड करने लगे. जिसके बाद वह अपने मायके चली गई. जिसके बाद वह हरियाणा में जॉब करने लगी. 30 सितंबर को उसके पति ने उसे किच्छा बुलाया. जहां वह तलाक के पेपर में गुपचुप तरीके से हस्ताक्षर कराने लगा.

जैसे ही उसकी नजर तलाक के कागजातों पर पड़ी तो उसने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. जिसके बाद नाजिम ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसने तीन बार तलाक दे दिया. महिला ने पति और सास-ससुर के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है.

पढे़ं- Kunda Firing Case: गुरप्रीत के पति गुरताज ने की CBI जांच की मांग, बच्चों के लिए मांगा न्याय

कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया दहेज की मांग पूरी न करने पर तलाक देने का मामला सामने आया है. महिला के प्रार्थनापत्र को महिला हेल्पलाइन भेज दिया गया है. काउंसलिंग के बाद अगर कोई हल नहीं निकलता है तो मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.