किच्छा: उधम सिंह नगर की किच्छा कोतवाली में एक और तलाक का मामला सामने आया है. तलाक पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी पति एवं ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ग्राम दरऊ की रहने वाली तलाक पीड़ित महिला ने बताया कि उसका विवाह तीन साल पहले किच्छा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले नदीम से हुआ था.
निकाह के दौरान उनके परिजनों द्वारा अपनी हैसियत के हिसाब से सामान दिया था, लेकिन निकाह के बाद से ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा और सामान, एक मोटरसाइकिल तथा एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी.
इस दौरान दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट भी की जाती रही है ओर धमकी दी जाती है. अगर उन्हें दहेज के सारा सामान व कैश नहीं दिया गया तो वह उसे तलाक दे देगा. मामले में कई बार पंचायत भी हो चुकी है. 15 दिन पूर्व पीड़ित के पिता द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों को 50 हजार रुपये भी दिए गए थे.
यह भी पढ़ेंः अब सरकार के काम में आएगी पारदर्शिता, USAC ने लांच की खास वेबसाइट
इसके बावजूद भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करते रहे. बीती शाम एक बार फिर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा पीड़ित को दहेज के खातिर पीटना शुरू किया और उसे घर से निकाल दिया.
जिसके बाद उसके पति द्वारा उसे तीन बार तलाक-तलाक घर से निकाल दिया. तलाक देने के बाद उसका पति मौके से फरार हो गया. ससुराल पक्ष के लोगों ने बिना दहेज के आने पर जान से मारने की धमकी दी है.वहीं पुलिस ने तलाक पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.