खटीमा: सितारगंज में विधायक सौरभ बहुगुणा के समक्ष कई युवकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर विधायक सौरव बहुगुणा ने कहा कि देश का युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में देश का भविष्य देख रहा है, यही कारण है कि बीजेपी से लगातार युवा जुड़ रहे हैं.
पढ़ें- दून की विधानसभा के माननीयों का 'बहीखाता', जानें- किसने बाजी मारी-कौन रहा पीछे
सभी राजनीतिक पार्टियां 2022 के चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं बीजेपी ने प्रदेश में नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन के साथ ही 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है. वहीं सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने कई युवाओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के करीब सौ युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताई है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी की नीति युवा केंद्रित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन युवाओं ने उनमें और पार्टी पर में भरोसा जताया है, वे उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे.