बाजपुर: उधम सिंह नगर के बाजपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद प्रशासन की तरफ पूरे क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. साथ ही मरीज के संपर्क में आये 6 लोगों को भी आइसोलेट किया गया है.
उधम सिंह नगर जिले में अब तक कोरोना के कुल 5 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 4 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, बीते बुधवार शाम बाजपुर इलाके में कोरोना का एक मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.
पढ़ें: सरकार से अनुमति मिलने के बाद टनकपुर की शारदा नदी में खनन शुरू
बाजपुर में कोरोना से संक्रमित होने वाला मरीज पेशे से क्लीनर का काम करता था. ये शख्स बीते 26 अप्रैल को हरिद्वार से नानकमत्ता और रामनगर के बाद बाजपुर पहुंचा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 के जरिए इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस-प्रशासन की तरफ से मरीज को बीते 27 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया था.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीज का सैंपल कोरोना की जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया था. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कॉलोनी और हॉस्पिटल को भी सैनेटाइज किया गया है. साथ ही पूरी कॉलोनी को क्वारंटाइन कर सील कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा सभी आवश्यक खाने-पीने की चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी.
काशीपुर एएसपी राजेश भट्ट ने कहा कि शहर भर में सभी जगह घूम-घूम कर शहर को हॉटस्पॉट घोषित किये जाने की सूचना दी गयी है. उन्होंने कहा कि जिस कॉलोनी में कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है, उसे सैनेटाइज कर पूरी तरह सील किया गया है.