काशीपुर: बाजपुर रोड पर स्थित हेमपुर इस्माइल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऑटो चालक चंद्रेश्वर साहनी के घर में चाय बनाते समय सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई. आग लगने से दो बच्चे और पिता झुलस गये. गंभीर रूप से झुलसे एक बच्चे को सरकारी अस्पताल से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है. सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने किसी तरह आग पर काबू पाया. अग्निकांड में एक लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया.
बता दें, काशीपुर में बाजपुर रोड पर हेमपुर इस्माइल में ऑटो चालक चंद्रेश्वर साहनी अपने परिवार के साथ रहते हैं. घटना के समय चंद्रेश्वर और उनकी पत्नी घर से बाहर थे, जबकि उसके दो बेटे चंदन और सूरज घर के अंदर थे. पिता के चाय बनाने के लिये कहने पर चंदन चाय बनाने के लिये उठा. जैसे ही उसने गैस जलाने के लिये माचिस की तीली जलाई तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग लगते ही सूरज किसी तरह बाहर निकल गया, जबकि चंदन अंदर फंस गया.
पढ़ें- World Mental Health Day 2020: अपने मानसिक स्वास्थ्य का भी रखें पूरा ख्याल
इसी बीच चंद्रेश्वर भी अपने बेटे चंदन को बचाने के लिये अंदर आए. हादसे में चंदन के साथ ही चंद्रेश्वर भी झुलस गए. वहीं, सूरज भी मामूली रूप से झुलस गया है. बाहर आते ही उसे दौरा पड़ गया. आनन-फानन में पहुंचे पूर्व बीडीसी सदस्य पवन ने घटना की सूचना फायर सर्विस के साथ ही पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने किसी तरह आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ऑटो से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चंदन की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है.