काशीपुर: बसंत पंचमी पर्व पर हिंदू राष्ट्र शक्ति ने उत्तराखंड में नई कार्यकारिणी का गठन किया. इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रवादी विचारक एवं संस्थापक कैप्टन डॉ. सिकंदर रिजवी एवं मार्गदर्शक समिति के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप दत्ता के ने अपने विचार व्यक्त किए.
काशीपुर में शनिधाम नागनाथ मंदिर में सरस्वती पूजन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसके बाद मानपुर रोड स्थित नागनाथ सभा में हिंदू राष्ट्र शक्ति की उत्तराखंड में गठित नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिंदू राष्ट्र शक्ति संस्था के राष्ट्रवादी विचारक एवं संस्थापक कैप्टन डॉ. सिकंदर रिजवी एवं मार्गदर्शक समिति के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप दत्ता ने शिरकत कर अपने विचार व्यक्त किए.
ये भी पढ़ें: 'देश को राजा नहीं जनसेवक की जरूरत', क्यों राहुल गांधी पर बरसे विजयवर्गीय? जानें दिनभर की चुनावी हलचल
इस दौरान सिकंदर रिजवी ने बीते रोज असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले के बाद भी उनके जेड प्लस की सुरक्षा लेने से इनकार करने, बुलेटप्रूफ गाड़ी और हथियार रखने की मांग को लेकर हमला बोला.
उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका यह फैसला केवल एक राजनीतिक स्टंट है. रात के अंधेरे में असदुद्दीन ओवैसी किस-किस से मिलने जाते हैं और क्यों मिलने जाते हैं?. क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए किस-किस का उन्हें सपोर्ट प्राप्त है, किस-किस से चंदा लेते हैं, इसका पर्दाफाश होने का उन्हें डर है.
उन्होंने कहा ओवैसी पढ़े लिखे व्यक्ति हैं, लेकिन अनपढ़ों जैसी हरकत कर रहे हैं. जिसे जेड प्लस की सुरक्षा मिल रही हो और वह मना कर रहा हो, इससे बड़ी बचकानी हरकत और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल योगी आदित्यनाथ और भाजपा को घेरने के लिए एख होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जंगल मे भेड़िये शेर को घेरने की कोशिश करते हैं, लेकिन घेर नहीं पाते हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा ही मुख्यमंत्री चाहिए था और जो वह कर रहे हैं, सही कर रहे हैं.