काशीपुर: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह अपने दो दिवसीय कुमाऊं भ्रमण के बाद देहरादून जाते समय काशीपुर मंडी गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के मोदी लहर वाले बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा बंशीधर भगत एक बहुत ही अनुभवी नेता हैं. वह आधा दर्जन से अधिक बार विधायक रह चुके हैं, इसलिए बाहर वे ऐसी बात नहीं बोल सकते हैं. उन्हें लगता है कि बंशीधर भगत के इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
दरअसल, BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी. इसलिए सभी को अपनी अपनी सीट जीतने के लिए खुद मेहनत करनी पड़ेगी. BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान का उच्च शिक्षा मंत्री ने बचाव किया है. उन्होंने कहा उनके बयान के साथ छेड़खानी की गई है. बंशीधर भगत पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं.
पढ़ें- चमोली: भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित, रूट किया गया डायवर्ट
आम आदमी पार्टी के प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा 72 प्रतिशत लोगों ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट किया है. उत्तराखंड में 57 विधायक भारतीय जनता पार्टी के है. देश में दो तिहाई राज्यों में भी भाजपा की सरकारें हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता बहुत समझदार और पढ़ी लिखी है. वह हमेशा राष्ट्रीय मुद्दों पर वोट देती है.
पढ़ें-गजब! खेल मंत्री अरविंद पांडेय की विभागीय बैठक, पदाधिकारी 'खेल' रहे थे सेल्फी-सेल्फी
कुंवर प्रणव चैंपियन के मुद्दे पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुंवर प्रणव चैंपियन भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़े थे. अनुशासनहीनता पर पार्टी ने उन्हें बाहर निकाला था. पिछले 13 महीनों में उन्होंने प्रदेश की जनता के साथ-साथ पार्टी से भी माफी मांगी, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें फिर से ज्वाइन करवाया. इसीलिए अब वह अनुशासन में रहते हुए पार्टी में अच्छा काम करेंगे.