ETV Bharat / state

खटीमा: हाई वोल्टेज लाइन बनी खतरा-ए-जान, अधिकारी दे रहे ये दलील - हाईवोल्टेज तार से लोगों को खतरा

खटीमा में विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. हाईवे किनारे हाई वोल्टेज लाइन खतरे का सबब बनी हुई है. वहीं विभाग के अधिकारी लाइन को जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दे रहे हैं.

electricity department
विद्युत विभाग का कारनामा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 9:46 AM IST

खटीमा: खटीमा तहसील क्षेत्र के पीलीभीत रोड पर गुरुद्वारा और पालीगंज के मध्य मेन हाईवे के किनारे लगी हाई वोल्टेज लाइन (High Voltage Line) खतरे का सबब बनी हुई है. हाई वोल्टेज लाइन (High Voltage Line) के तार(Wire) और पोल(Pole) नीचे लटक गये हैंं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

हाई वोल्टेज लाइन बनी खतरा-ए-जान.

ये भी पढ़ें: ग्रेड पे बहाल किये जाने मांग तेज, सेवादल ने भरी हुंकार

दरअसल, पीलीभीत रोड पर गुरुद्वारा और पालीगंज के मध्य मेन हाईवे के किनारे लगी हाई वोल्टेज लाइन (High Voltage Line) के तार और पोल इस कदर नीचे लटके हुए हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि लाइन के आसपास पेड़ खड़े हैं और आबादी का भी काफी हिस्सा इस क्षेत्र में आता है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेन रोड के किनारे इन लटके हुए तारों और पोलों से ऊंची गाड़ियों को भी खतरा बना रहता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय लाइनमैन समेत विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है. लेकिन विभाग ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है.

ये भी पढ़ें: गजबः आपदा सचिव को नहीं 'माननियों' की जानकारी, खुद मंत्री ने कराया परिचय

वहीं, SDO विद्युत विभाग अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले आये आंधी और तूफान से कुछ पोल टूट गये थे और विद्युत लाइनें खराब हो गई थी. उनमें से कुछ पोलों को सही कर दिया गया है और कुछ जगह लाइन सही कराने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ जगह विद्युत तार ढीले पड़ गए हैं, जिससे समस्या हो रही है. उनके द्वारा ठेकेदार को नियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर समस्या को दूर कर लिया जाएगा.

खटीमा: खटीमा तहसील क्षेत्र के पीलीभीत रोड पर गुरुद्वारा और पालीगंज के मध्य मेन हाईवे के किनारे लगी हाई वोल्टेज लाइन (High Voltage Line) खतरे का सबब बनी हुई है. हाई वोल्टेज लाइन (High Voltage Line) के तार(Wire) और पोल(Pole) नीचे लटक गये हैंं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

हाई वोल्टेज लाइन बनी खतरा-ए-जान.

ये भी पढ़ें: ग्रेड पे बहाल किये जाने मांग तेज, सेवादल ने भरी हुंकार

दरअसल, पीलीभीत रोड पर गुरुद्वारा और पालीगंज के मध्य मेन हाईवे के किनारे लगी हाई वोल्टेज लाइन (High Voltage Line) के तार और पोल इस कदर नीचे लटके हुए हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. क्योंकि लाइन के आसपास पेड़ खड़े हैं और आबादी का भी काफी हिस्सा इस क्षेत्र में आता है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेन रोड के किनारे इन लटके हुए तारों और पोलों से ऊंची गाड़ियों को भी खतरा बना रहता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय लाइनमैन समेत विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया है. लेकिन विभाग ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है.

ये भी पढ़ें: गजबः आपदा सचिव को नहीं 'माननियों' की जानकारी, खुद मंत्री ने कराया परिचय

वहीं, SDO विद्युत विभाग अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले आये आंधी और तूफान से कुछ पोल टूट गये थे और विद्युत लाइनें खराब हो गई थी. उनमें से कुछ पोलों को सही कर दिया गया है और कुछ जगह लाइन सही कराने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ जगह विद्युत तार ढीले पड़ गए हैं, जिससे समस्या हो रही है. उनके द्वारा ठेकेदार को नियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर समस्या को दूर कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.