रुद्रपुर: उत्तराखंड और यूपी बॉर्डर पर नशे में धुत एक ट्रक चालक ने जमकर उत्पात मचाया. बैरियर्स को तोड़कर काल की गति से दौड़ते हुए तेज रफ्तार ट्रक ने इस दौरान पुलिस के भी हाथ-पांव फूला दिए. वहीं, करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने नशेड़ी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया. गनीमत ये रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई है.
दरअसल, शाम लगभग 4 बजे बिलासपुर रामपुर से रुद्रपुर आ रहे एक ट्रक को उत्तराखंड की सीमा पर रोका गया. लेकिन वाहन चालक ने ट्रक को तेजी से दौड़ा दिया और पुलिस के बैरियर्स को तोड़कर सीमा के अंदर घुस गया. नशे में धुत ड्राइवर ने करीब आधे घंटे तक पुलिस की नाक में दम किया रहा.
वहीं, चालक को पकड़ने के लिए पुलिस के जवान ट्रक का पीछा करने लगे. इसी दौरान आगे चलकर रेलवे फाटक बंद होने के कारण चालक ट्रक से उतर गया और खेत में भागने लगा. जिसके बाद यूपी पुलिस द्वारा उनका पीछा कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक को सीज कर दिया है. बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था.