खटीमा: उत्तराखंड मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है. गुरुवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां मौसम में ठंड बढ़ गई है. वहीं देर शाम से खटीमा और उसके आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त कोहरा छा गया है. घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.
लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं सीमांत क्षेत्र खटीमा में घने कोहरे ने लोगों को परेशानी बढ़ा दी है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. राहगीरों का कहना है कि उनको सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. हर वक्त हादसे का डर सता रहा है.
पढ़ें- प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर
वहीं, गुरुवार रात से बारिश से जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. तो वहीं, सर्दी बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है.