काशीपुरः जिले में फर्जी अस्पतालों की संख्या लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिन्हें प्रशासन का भी खौफ नहीं है. इसी कड़ी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजपुर में स्थित एक मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की. टीम को देखते ही अस्पताल के सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए. वहीं, टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया है.
बता दें कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी जिले में फर्जी अस्पतालों ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा आंखें मूंदें हुए हैं. मामले की पूरी जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में फर्जी अस्पतालों का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. इतना ही नहीं ये अस्पताल मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. साथ ही उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं. वहीं, जिले में बिना अनुमति के दर्जनों अस्पताल संचालित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उफान पर बह रहा सूर्या नाला और प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाकर किया काम पूरा
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजपुर में बिना अनुमति के चल रहे संस्कार मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में छापेमारी की. टीम को देखते ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर, नर्स समेत सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए. टीम की मानें तो ये अस्पताल फर्जी है. जो यहां पर संचालित हो रहा था. वहीं, टीम ने भारी अनियमितता पाए जाने पर अस्पताल को सीज कर दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.