रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों पर स्वास्थ्य महकमा लगातार नजर बनाए हुए है. अभी तक विदेशों से सैर सपाटा कर लौटे सात संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जबकि, जिले से 189 लोग विदेश से यात्रा कर लौटे हैं. जिनमें से 161 लोगों की जांच करने पर कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम 21 लोगों पर लगातार नजर रख रही है.
देश में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बाद उत्तराखंड में भी एहतिहात बरते जा रहे हैं. देश में रोजाना कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की तादाद बढ़ रही है. उधम सिंह नगर जिले की बात करें तो अभी तक 7 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनके सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस के चलते प्रसिद्ध चैती मेला अग्रिम आदेशों तक स्थगित
इतनी ही नहीं जिले में विदेश से यात्रा कर लौटे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पैनी नजर रख रही है. टीम को अभी तक 189 लोगों की लिस्ट मिली है. पहली लिस्ट में 57, दूसरी लिस्ट 31 और तीसरी में 101 लोगों की लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी. जिसमें से अधिकांश लोगों की जांच की गई तो किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी की 28 दिनों तक जांच की. जिसमें अभी भी विभाग 21 लोगों पर नजर बनाए हुए है. खटीमा स्थित मेला घाट और पंतनगर एयरपोर्ट में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग' की तैयारी, SDRF को दी जा रही ट्रेनिंग
वहीं, मामले पर एसीएमओ अविनाश खन्ना का कहना है कि स्वास्थ्य महकमा कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है. जिले में हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. जबकि, प्रत्येक अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. उधर, किच्छा और पंतनगर में विशेष वार्ड तैयार किए गए हैं.