खटीमा: कोरोना महामारी के दौरान हाई रिस्क जोन में कार्य कर रहे सरकारी कर्मियों के स्वास्थ्य विभाग सैंपल ले रहा है. जिससे उनको संक्रमण से बचाया जा सके. इसके साथ ही स्वास्थ विभाग पुलिस, तहसील और अन्य विभागों के कर्मचारियों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल ले रहा है. जिसके तहत सितारगंज कोतवाली में तैनात दर्जनों पुलिसकर्मियों के सैंपल लिये गये.
डॉ. मयंक के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है. जिससे कोरोना काल में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण से बचाया जा सके. जिसके तहत स्वास्थ विभाग द्वारा सितारगंज कोतवाली में पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं.
पढ़ें- कालाढूंगी: विकासखंड कोटाबाग में मिले पांच कोरोना संक्रमित
इसके साथ ही सितारगंज तहसील और एसडीएम ऑफिस में कार्यरत समस्त स्टाफ के भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और सभी कर्मचारी सुरक्षित रहें.