सितारगंज: विदेश यात्रा कर घर लौटे लोगों की स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है. सितारगंज में एक युवक हाल ही में अर्मेनिया से लौटकर आया है. युवक के आने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक की स्क्रीनिंग की. लेकिन प्रारम्भिक जांच में कोरोना की पहचान नही हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है.
विश्व व्यापी जानलेवा संक्रमण कोरोना वायरस को लेकर सितारगंज में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी दौरान करीब दो दिन पूर्व नगर के व्यापारी इंद्रजीत माटा का पुत्र रजत माटा अर्मेनिया से वापस लौटा है. युवक के लौटने की सूचना स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को मिली. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के घर पहुंचकर युवक की स्क्रीनिंग की. चिकित्सकों के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. एहतियातन तौर पर युवक को आगामी 14 दिन तक लोगों के संपर्क से परहेज करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: 25 मार्च से 72 घंटे पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी, प्रशासन मुस्तैद
बता दें कि, क्षेत्र में अब तक किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. जिसके चलते स्थानीय लोगों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को लेकर दहशत का माहौल है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. ऐसी किसी भी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर परीक्षण कर रही है.