ETV Bharat / state

काशीपुर: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लॉकडाउन में पुलिस मुस्तैद

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:07 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. वहीं उत्तराखंड के काशीपुर में भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है. वहीं लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रही है.

kashipur
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

काशीपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है. वहीं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपनी कमर कस ली है. प्रदेश में अबतक 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. हालांकि, राहत भरी खबर है कि इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.

कोरोना को लेकर अलर्ट.

कोरोना वायरस जैसी महामारी प्रदेश में ना फैले इसके लिए प्रदेश का स्वास्थ्य तथा पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. इसी के तहत काशीपुर में उत्तर प्रदेश से लगी सीमा पर जहां पुलिसकर्मी प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन को रोक रहे हैं तो वहीं, वहां मौजूद कैंप लगाए स्वास्थ्यकर्मी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी इन लोगों को वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव

काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा तथा दूसरी तरफ अलीगंज से लगी सीमा पर स्वास्थ्यकर्मी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान पड़ोसी राज्य से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, अगर कोई सस्पेक्ट पाया जाता है तो उसको क्वॉरेंटाइन किया जाएगा तथा आपात स्थिति में आइसोलेट किया जाएगा.

काशीपुर: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है. वहीं, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्यकर्मियों ने भी अपनी कमर कस ली है. प्रदेश में अबतक 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. हालांकि, राहत भरी खबर है कि इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.

कोरोना को लेकर अलर्ट.

कोरोना वायरस जैसी महामारी प्रदेश में ना फैले इसके लिए प्रदेश का स्वास्थ्य तथा पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. इसी के तहत काशीपुर में उत्तर प्रदेश से लगी सीमा पर जहां पुलिसकर्मी प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन को रोक रहे हैं तो वहीं, वहां मौजूद कैंप लगाए स्वास्थ्यकर्मी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी इन लोगों को वायरस से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव

काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा तथा दूसरी तरफ अलीगंज से लगी सीमा पर स्वास्थ्यकर्मी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान पड़ोसी राज्य से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं, अगर कोई सस्पेक्ट पाया जाता है तो उसको क्वॉरेंटाइन किया जाएगा तथा आपात स्थिति में आइसोलेट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.