ETV Bharat / state

हल्द्वानी : डेंगू की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के सीजन को देखते हुए अभी से कमर कस ली है. विभाग ने हल्द्वानी के बेस अस्पताल में डेंगू के लिए दस बेड का वॉर्ड और सुशीला तिवारी अस्पताल में 40 बेड का डेंगू वॉर्ड बनाया है.

etv bharat
डेंगू की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 11:35 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:25 PM IST

हल्द्वानी : कोरोना वायरस के साथ अब डेंगू की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग को फिर से अलर्ट रहने पर मजबूर कर दिया है. नैनीताल जिले में डेंगू के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हल्द्वानी के बेस अस्पताल में डेंगू के लिए दस बेड का वॉर्ड और सुशीला तिवारी अस्पताल में 40 बेड का डेंगू वॉर्ड बनाया गया है. इसके अलावा डेंगू टेस्टिंग किट की भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा खरीद की गई है.

जानकारी देतीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी .
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि अभी डेंगू का कोई मरीज जिले में नहीं आया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डेंगू टेस्टिंग किट की भी खरीदारी की जा चुकी है. इसके अलावा 50 संभावित डेंगू मरीजों की टेस्टिंग भी कराई गई थी. जिनमें किसी भी मरीज में डेंगू का लक्षण नहीं पाया गया. अब वह मरीज ठीक हैं.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड पर बोलीं इंदिरा हृदयेश, विपक्ष पुरोहितों के साथ

गौरतलब है कि पिछले साल डेंगू के सीजन में सैकड़ों की संख्या में हल्द्वानी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मरीज सामने आए थे. जिसे देखते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही पूरे जिले में फॉगिंग सहित कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के निर्देश दिए हैं, साथ ही सभी नगर निकायों को फॉगिंग शुरू करने को कहा गया है. डेंगू-मलेरिया के मद्देनजर मलेरिया विभाग भी अब एक्टिव हो चुका है. मच्छर के लार्वे की भी सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

हल्द्वानी : कोरोना वायरस के साथ अब डेंगू की दस्तक ने स्वास्थ्य विभाग को फिर से अलर्ट रहने पर मजबूर कर दिया है. नैनीताल जिले में डेंगू के सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हल्द्वानी के बेस अस्पताल में डेंगू के लिए दस बेड का वॉर्ड और सुशीला तिवारी अस्पताल में 40 बेड का डेंगू वॉर्ड बनाया गया है. इसके अलावा डेंगू टेस्टिंग किट की भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा खरीद की गई है.

जानकारी देतीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी .
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि अभी डेंगू का कोई मरीज जिले में नहीं आया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डेंगू टेस्टिंग किट की भी खरीदारी की जा चुकी है. इसके अलावा 50 संभावित डेंगू मरीजों की टेस्टिंग भी कराई गई थी. जिनमें किसी भी मरीज में डेंगू का लक्षण नहीं पाया गया. अब वह मरीज ठीक हैं.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड पर बोलीं इंदिरा हृदयेश, विपक्ष पुरोहितों के साथ

गौरतलब है कि पिछले साल डेंगू के सीजन में सैकड़ों की संख्या में हल्द्वानी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में मरीज सामने आए थे. जिसे देखते हुए इस बार स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही पूरे जिले में फॉगिंग सहित कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के निर्देश दिए हैं, साथ ही सभी नगर निकायों को फॉगिंग शुरू करने को कहा गया है. डेंगू-मलेरिया के मद्देनजर मलेरिया विभाग भी अब एक्टिव हो चुका है. मच्छर के लार्वे की भी सैंपलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.