खटीमा: कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की बढ़ती तादाद ने शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा खटीमा में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण को बढ़ावा के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव में टीकाकरण कराया जा रहा है.
खटीमा कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. खटीमा में अभी तक कुल 9 टीकाकरण केंद्र थे, आज से नौसर में भी टीकाकरण केंद्र खोला गया है. जिसका स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाटन किया है.
ये भी पढ़ें: केंद्र ने उत्तराखंड को दिए 3000 रेमडेसिविर इंजेक्शन, इसलिए हैं उपयोगी
वहीं, गुरुद्वारा और मस्जिदों में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं और कोरोनावायरस को मात दे सकें.
वहीं, कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने खटीमा के नागरिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की कोविड को लेकर तैयारी की समीक्षा की. अस्पताल में आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन, चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के बारे में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा नेगी और कोविड नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह से जानकारी ली.