खटीमा: चंपावत जिले में शारदा नदी के तट पर सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे घाट निर्माण में नियमों की अनदेखी की जा रही है. करीब दो करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कार्य ठेकेदार द्वारा बिना वन विभाग की अनुमति लिये नदी को जेसीबी मशीन द्वारा डायवर्जन किया जा रहा है. वहीं वन विभाग के निर्देश के बादे भी विभाग द्वारा अनुमति नहीं ली गई. जिसके बाद वन विभाग ने कार्य रोक दिया है.
लगभग दो करोड़ की लागत से हो रहे घाट और सुरक्षा दीवार को लेकर ठेकेदार द्वारा बिना वन विभाग की अनुमति के नदी में डायवर्जन का कार्य कराया जा रहा था. जबकि इस कार्य के लिए सिंचाई विभाग द्वारा वन विभाग से किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई. जिसके बाद वन विभाग ने नदी में बिना परमिशन के निर्माण कार्य को रुकवा दिया. लेकिन सिंचाई विभाग और ठेकेदार ने अडियल रुख अपनाते हुये एक बार फिर कार्य शुरू कर दिया है.
पढ़ें- जिला राष्ट्रीय बचत विभाग में कर्मचारियों का अभाव, कैसे हो काम ?
वहीं सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में नियमों की अनदेखी की जा रही है. जहां वन विभाग शारदा नदी के किनारे नियम विरुद्ध कार्य होने की सूचना पर कार्य रुकवाने की बात कह रहा है. वहीं फिर से नदी ने जेसीबी द्वारा बिना परमिशन के कार्य शुरू होने के सवाल पर उच्च अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.