खटीमाः नशे के खिलाफ अभियान में कोतवाली पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने एक किलो 350 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में नशे के विरुद्ध पुलिस टीम लगातार अभियान चला रही है. पुलिस टीम को लगातार दूसरे दिन सफलता मिली. रोडवेज के पास से चेकिंग के दौरान खटीमा इस्लामनगर वार्ड नम्बर 5 के रहने वाले इस्लामुदद्दीन को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से एक किलो 350 ग्राम चरस बरामद हुई है.
पढ़ेंः उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी, पहाड़ी राज्यों की डिजिटल पुलिसिंग में दूसरा स्थान
पुलिस पूछताछ में तस्कर ने कबूला कि वह नेपाल से चरस लाता है और खटीमा में सप्लाई करता है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. मनोज ठाकुर ने बताया कि नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.