ETV Bharat / state

बाजपुर में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के भतीजे के पेट्रोल पंप पर 7.50 लाख की लूट - haryana former chief minister bhupinder hooda

क्षेत्र में तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह पेट्रोल पंप हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा का पेट्रोल पंप हैं.

pump
पेट्रोल पंप
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 4:16 PM IST

बाजपुर: उधम सिंह नगर क्षेत्र में तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक इस लूट की घटना में सात लाख 50 हजार रुपए लूटे गए हैं, जहां लूट के दौरान पंप के दो कर्मचारियों को लहूलुहान कर बदमाश फरार हो गए हैं. बता दें, पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया है.

जानकारी के मुताबिक बाजपुर रामराज फार्म ग्राम एनएन टोपा में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा का पेट्रोल पंप हैं, जहां रविवार की देर रात बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए और कर्मचारी से 200 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा. जब कर्मचारी ने पेट्रोल डालने से मना किया तो युवकों ने अपनी मजबूरी जताते हुए तेल डालने को कहा. जैसे ही इन बदमाशों की बात सुनकर कर्मचारी ने पेट्रोल डाला तो इन लोगों ने तमंचे की बट से कर्मचारी सईद अहमद के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पेट्रोल पंप पर 7.50 लाख की लूट.

इसके बाद इन बदमाशों ने सईद अहमद को बंधक बनाया और केबिन में दाखिल हुए, जहां दूसरा कर्मी दिनेश मौजूद था. लुटेरों ने दिनेश पर भी तमंचे से वार कर उसको बंधक बनाया और फिर प्रबंधक कक्ष में रखी अलमारी के दरवाजे को तोड़कर सात लाख 50 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: वर्ल्ड मिल्क डे: दुग्ध क्षेत्र में सबसे ज्यादा तरक्की कर रहा नैनीताल

पुलिस के मुताबिक संभावितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है.

बाजपुर: उधम सिंह नगर क्षेत्र में तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक इस लूट की घटना में सात लाख 50 हजार रुपए लूटे गए हैं, जहां लूट के दौरान पंप के दो कर्मचारियों को लहूलुहान कर बदमाश फरार हो गए हैं. बता दें, पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया है.

जानकारी के मुताबिक बाजपुर रामराज फार्म ग्राम एनएन टोपा में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा का पेट्रोल पंप हैं, जहां रविवार की देर रात बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए और कर्मचारी से 200 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा. जब कर्मचारी ने पेट्रोल डालने से मना किया तो युवकों ने अपनी मजबूरी जताते हुए तेल डालने को कहा. जैसे ही इन बदमाशों की बात सुनकर कर्मचारी ने पेट्रोल डाला तो इन लोगों ने तमंचे की बट से कर्मचारी सईद अहमद के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पेट्रोल पंप पर 7.50 लाख की लूट.

इसके बाद इन बदमाशों ने सईद अहमद को बंधक बनाया और केबिन में दाखिल हुए, जहां दूसरा कर्मी दिनेश मौजूद था. लुटेरों ने दिनेश पर भी तमंचे से वार कर उसको बंधक बनाया और फिर प्रबंधक कक्ष में रखी अलमारी के दरवाजे को तोड़कर सात लाख 50 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: वर्ल्ड मिल्क डे: दुग्ध क्षेत्र में सबसे ज्यादा तरक्की कर रहा नैनीताल

पुलिस के मुताबिक संभावितों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ने का दावा भी किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.