किच्छा: कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 में चल रहे शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने बच्चे को किच्छा सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही किच्छा पुलिस सहित एसपी देवेंद्र पींचा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.
जानकारी के अनुसार घटना साढ़े 9 बजे कि है जब डीजे पर डांस कर रहे एक युवक ने गोली चला दी. गोली डीजे के पास खड़े होकर खाना खा रहे 10 वर्षीय बच्चे को जा लगी. गोली लगते ही बच्चा जमीन पर गिर गया. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने बच्चे को किच्छा सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें:राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों ने कसी कमर, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के दायित्व पर मंथन
वहीं एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि किच्छा में शादी समारोह में डीजे में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बच्चे को गोली लगी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल की जा रही है और जल्द ही आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा.