रुद्रपुर: सीबीएसई के 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है.12वीं के परीक्षा परिणामों में रुद्रपुर आर्यन स्कूल की हरमन कौर बब्बर ने ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. इन अंकों के साथ हरमन कौर बब्बर उत्तराखंड की भी टॉपर बनी हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने शुक्रवार को पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया और कुछ देर बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया. सीबीएसएस बोर्ड के 12 वीं में रुद्रपुर आर्यन स्कूल की हरमन कौर बब्बर ने 99.6 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉप किया है. हरमन की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
पढ़ें-CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर
रुद्रपुर आर्यन स्कूल की 12 वीं की छात्रा हरमन कौर बब्बर की इस उपलब्धि से हर कोई खुश है. राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने के बाद स्कूल प्रबंधन ने हरमन को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. इस दौरान हरमन ने मीडिया को बताया कि वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी. जिसका नतीजा आज सभी के सामने है. उन्होंने कहा वह सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं. इस दौरान शिक्षकों ने पास हुए बच्चों को मिठाई खिलाकर भविष्य की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें- CBSE 10th result 2022: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां करें चेक
यहां देखें रिजल्ट- https://cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login