रुद्रपुर/काशीपुर: उत्तराखंड में 14 फरवरी को पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में हरीश रावत शुक्रवार को रुद्रपुर और काशीपुर पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री का नाम केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा.
बता दें, पूर्व मुखमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका आभार भी जताया. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी चुनाव नतीजों के लिए आश्वस्त है. उन्होंने कहा की कांग्रेस की जीत निश्चित है और कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.
इस मौके पर हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कौन मुंगेरी लाल के सपने देख रहा है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल, हम पूरे प्रदेश में 48 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं और पूरे प्रदेश में बीजेपी गायब नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि बयान आते रहेंगे लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि 'भाजपा तो गई' वही बात अब प्रदेश में सच साबित हो रही है.
पढ़ें- हरदा के बयान पर रणजीत सिंह रावत का तंज, कहा- 'यदि मैं होता किन्नर नरेश...'
हरीश रावत ने कहा कि 10 तारीख तक मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लगती रहेंगी. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ही प्रदेश के मुखमंत्री का नाम तय करेंगी. मुख्यमंत्री बनूंगा वाले बयान पर कहा कि उस समय उस बयान की जरूरत थी, क्योंकि उस वक्त चुनाव चल रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने पीएसी के जवानों से मुलाकात की.