ETV Bharat / state

भाजपा का DNA खराब, उसकी जांच होनी चाहिएः हरीश रावत - भाजपा ने मुख्यमंत्री बदलने की रीत शुरू कीः हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर हमला बोला है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का डीएनए खराब है, उसकी जांच होनी चाहिए. भाजपा ने जो मुख्यमंत्री को बदलने की रीत शुरू की है, उसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जाएगा.

Harish Rawat
हरीश रावत
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 5:43 PM IST

बाजपुरः गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उधमसिंह नगर के बाजपुर पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का डीएनए खराब है.

भाजपा का DNA खराब, उसकी जांच होनी चाहिएः हरीश रावत

हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाना भाजपा की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का डीएनए खराब है. उसकी जांच करानी चाहिए. भाजपा त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने का कारण भी स्पष्ट नहीं कर पाई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ेंः नए सीएम पर कांग्रेस का बयान, कहा- चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा, बीजेपी की हार तय

हरीश रावत ने ये भी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के बदलते ही भाजपा के विधायकों और पार्टी की गर्मी उतर चुकी है. भाजपा ने जो मुख्यमंत्री को बदलने की रीत शुरू की है, उसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जाएगा.

बाजपुरः गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उधमसिंह नगर के बाजपुर पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा का डीएनए खराब है.

भाजपा का DNA खराब, उसकी जांच होनी चाहिएः हरीश रावत

हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाना भाजपा की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का डीएनए खराब है. उसकी जांच करानी चाहिए. भाजपा त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने का कारण भी स्पष्ट नहीं कर पाई. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ेंः नए सीएम पर कांग्रेस का बयान, कहा- चेहरा बदलने से कुछ नहीं होगा, बीजेपी की हार तय

हरीश रावत ने ये भी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के बदलते ही भाजपा के विधायकों और पार्टी की गर्मी उतर चुकी है. भाजपा ने जो मुख्यमंत्री को बदलने की रीत शुरू की है, उसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.