उधम सिंह नगर: लोकसभा का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियां टिकट बंटवारे के बाद चुनावी रण में उतर चुकी हैं. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में नैनीताल लोकसभा से प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को प्रत्याशी घोषित किया. जिसके बाद अजय भट्ट ने तुरंत ही क्षेत्र का दौरा किया था. ठीक उसी तरह कांग्रेस की ओर से नैनीताल से प्रत्याशी घोषित होने बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी लोकसभा के काशीपुर क्षेत्र में रोड शो किया. कर जनता से की घोषणा की तो वह अपने लोकसभा क्षेत्र में आकर रोड शो किया.
नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उतारा है. जिसके बाद हरीश रावत तुरंत ही एक्शन में आ गये हैं. रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने काशीपुर में रोड शो कर जन संपर्क किया. इस दौरान बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे .
हरीश रावत देर शनिवार देर शाम को दिल्ली से यहां पहुंचे थे. जिसके बाद रविवार को उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ जसपुर से रोड शो की शुरुआत की जो कि काशीपुर तक चला. रोड शो के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक था. बता दें हरीश रावत सोमवार को काशीपुर से चल कर बाजपुर दोराहा होते हुए रुद्रपुर पहुंचेंगे. जहां वे अपना नामंकन पत्र दाखिल करेंगे.