काशीपुरः प्रशासन इन दिनों जेल रोड पर लगे ठेला और फड़ व्यवसायियों को हटाने में जुटा है. इससे ठेला व्यवसायी काफी परेशान हैं. ठेला व्यवसायियों ने उप जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने ठेला न हटाने और दिवाली बाजार को कहीं और शिफ्ट कराने की मांग की है.
ठेला व्यवसायियों का कहना है कि वो जीजीआईसी स्कूल के सामने जेल रोड पर ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं. लेकिन दीपावली के अवसर पर प्रशासन की ओर से ठेलों को हटाया जा रहा है. जबकि, नए ठेले वालों को दीवाली बाजार लगाने के लिए जगह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले वो चंद्रावती कॉलेज के आगे अपने ठेले लगा लिया करते थे, लेकिन अब वहां भी जगह नहीं बची है.
ये भी पढ़ेंः करवाचौथ पर भी पड़ा पुरानी पेंशन बहाली का असर, मेहंदी से लिख दी मांग
उन्होंने कहा कि बीते 6 महीने से कोरोना के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. घर में राशन भरने की भी दिक्कत हो गई है. लेकिन प्रशासन ठेलों को हटाने का काम कर रहा है. ऐसे में उनके घरों के चूल्हे नहीं जल पाएंगे. ठेला व्यवसायियों ने दिवाली बाजार को कहीं और शिफ्ट करने व जीजीआईसी के सामने लगे ठेलों को न हटाए जाने की मांग की है.