खटीमा: भारत और नेपाल के संम्बन्धों को मजबूत करने के लिए एसएसबी द्वारा इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस खास तरीके से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को नगर में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों देशों के 370 प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह मैराथन उत्तराखंड के सीमांत जिलों से होकर गुजरेगी.
बता दें कि हर बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के सीमा सुरक्षा बल द्वारा कुछ अलग किया जाता है. इस बार भी महिला दिवस पर बनबसा स्थित भारत - नेपाल बॉर्डर पर महिलाओं के लिए हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है. जिसमें दोनों देशों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इस बारे में एसएसबी कमांडेंट राजेश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के मौके पर भारत नेपाल दोनों मित्र देशों की मैत्री को और बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच क्रॉस कंट्री हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. भविष्य में दोनों देशों में इस तरह के और भी आयोजन किए जाएंगे.