ETV Bharat / state

हल्द्वानी गन्ना समिति ने मंत्री सुबोध बहुगुणा से की मुलाकात, जमीन से जुड़ा है मामला - हल्द्वानी गन्ना समिति ने सुबोध उनियाल से मुलाकात की

हल्द्वानी गन्ना समिति ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के मुलाकात की है. गन्ना समिति का कहना है कि आजादी के समय से समिति जिस सवा बीघा जमीन पर काबिज है. कुछ भूमाफियाओं उक्त जमीन को कब्जाने की कवायद कर रहे हैं.

Haldwani Sugarcane Society
हल्द्वानी गन्ना समिति
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 5:45 PM IST

सितारगंजः नैनीताल के हल्द्वानी स्थित सवा बीघा जमीन पर काबिज गन्ना समिति को जमीन कब्जाने का डर सता रहा है. गन्ना समिति के सदस्यों ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के मुलाकात की है. उन्होंने भू माफियाओं के कब्जे के डर से गन्ना मंत्री से मुलाकात कर उक्त भूमि को गन्ना समिति के नाम करने की मांग की है. आजादी के समय से गन्ना समिति हल्द्वानी स्थित सवा बीघा जमीन पर काबिज है. अब समिति और स्थानीय लोगों को उक्त जमीन कब्जाने का डर सताने लगा है.

लालकुआं के पूर्व विधायक के नेतृत्व में गन्ना समिति के लोगों ने गन्ना मंत्री से मुलाकात कर जमीन को गन्ना समिति के नाम फ्री होल्ड करने की मांग की है. उनका कहना है कि गन्ना समिति के कब्जे में आजादी से पूर्व सवा बीघा जमीन पर भू माफियाओं की नजर पढ़ने के बाद अब समिति को डर सताने लगा है. इस जमीन पर तीन बार पहले भी कब्जे की कोशिश हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः गर्जिया झूला पुल के पास वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण, दुकानें और झोपड़ियां की ध्वस्त

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की अगुवाई में किसान जमीन को बचाने के लिए एक बार पहरा भी दे चुके हैं. अब फिर से इस जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा रही है. उन्होंने जमीन को समिति के नाम फ्री होल्ड कराने की मांग की है. वहीं, मंत्री बहुगुणा ने कहा कि जमीन पर किसी माफिया का कब्जा होने नहीं दिया जाएगा.

सितारगंजः नैनीताल के हल्द्वानी स्थित सवा बीघा जमीन पर काबिज गन्ना समिति को जमीन कब्जाने का डर सता रहा है. गन्ना समिति के सदस्यों ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा के मुलाकात की है. उन्होंने भू माफियाओं के कब्जे के डर से गन्ना मंत्री से मुलाकात कर उक्त भूमि को गन्ना समिति के नाम करने की मांग की है. आजादी के समय से गन्ना समिति हल्द्वानी स्थित सवा बीघा जमीन पर काबिज है. अब समिति और स्थानीय लोगों को उक्त जमीन कब्जाने का डर सताने लगा है.

लालकुआं के पूर्व विधायक के नेतृत्व में गन्ना समिति के लोगों ने गन्ना मंत्री से मुलाकात कर जमीन को गन्ना समिति के नाम फ्री होल्ड करने की मांग की है. उनका कहना है कि गन्ना समिति के कब्जे में आजादी से पूर्व सवा बीघा जमीन पर भू माफियाओं की नजर पढ़ने के बाद अब समिति को डर सताने लगा है. इस जमीन पर तीन बार पहले भी कब्जे की कोशिश हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः गर्जिया झूला पुल के पास वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण, दुकानें और झोपड़ियां की ध्वस्त

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की अगुवाई में किसान जमीन को बचाने के लिए एक बार पहरा भी दे चुके हैं. अब फिर से इस जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा रही है. उन्होंने जमीन को समिति के नाम फ्री होल्ड कराने की मांग की है. वहीं, मंत्री बहुगुणा ने कहा कि जमीन पर किसी माफिया का कब्जा होने नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.