ETV Bharat / state

सितारगंज में वाहन की चपेट में आकर गुलदार शावक की मौत, वन विभाग ने कराया पोस्टमॉर्टम - खटीमा में सड़क दुर्घटना में गुलदार की मौत

सितारगंज में वाहन की चपेट में आकर गुलदार के शावक की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शावक का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया.

Guldar cub died
गुलदार शावक की मौत
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 9:46 PM IST

सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में सिडकुल रोड पर अज्ञात वाहन से टकराने से गुलदार के शावक की मौत हो गई. राहगीरों ने शावक का शब देखने पर वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग ने शावक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया, उसके बाद शावक का अंतिम संस्कार किया.

बीते कुछ सालों से जंगली जानवरों के रोड पार करते समय सड़क दुर्घटना में मौतों का मामला सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सितारगंज में सिसौना-सिडकुल रोड का है. जहां कल आज सुबह गुलदार के एक शावक का शव मिला. सड़क पर शावक का शव देखने पर राहगीरों ने वन विभाग को सूचित किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खत्म होगा धार्मिक कब्जे का 'खेल'? सरकार ने बताया प्लान तो विपक्ष ने किया पलटवार

जिस पर बाराकोली वन रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शावक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वन कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को शावक के शव मिलने की सूचना दी. जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 2 डॉक्टरों के पैनल ने शावक का पोस्टमॉर्टम किया. जिसमें शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए.

वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने कहा सितारगंज में सिसोना-सिडकुल रोड पर किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण गुलदार शावक की मौत हो गई. शावक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. जिसमें शावक के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं. शावक की उम्र लगभग एक वर्ष है.

सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में सिडकुल रोड पर अज्ञात वाहन से टकराने से गुलदार के शावक की मौत हो गई. राहगीरों ने शावक का शब देखने पर वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग ने शावक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया, उसके बाद शावक का अंतिम संस्कार किया.

बीते कुछ सालों से जंगली जानवरों के रोड पार करते समय सड़क दुर्घटना में मौतों का मामला सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सितारगंज में सिसौना-सिडकुल रोड का है. जहां कल आज सुबह गुलदार के एक शावक का शव मिला. सड़क पर शावक का शव देखने पर राहगीरों ने वन विभाग को सूचित किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खत्म होगा धार्मिक कब्जे का 'खेल'? सरकार ने बताया प्लान तो विपक्ष ने किया पलटवार

जिस पर बाराकोली वन रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने शावक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वन कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को शावक के शव मिलने की सूचना दी. जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 2 डॉक्टरों के पैनल ने शावक का पोस्टमॉर्टम किया. जिसमें शावक के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए.

वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने कहा सितारगंज में सिसोना-सिडकुल रोड पर किसी अज्ञात वाहन से टकराने के कारण गुलदार शावक की मौत हो गई. शावक का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. जिसमें शावक के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं. शावक की उम्र लगभग एक वर्ष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.