काशीपुर: जसपुर में आज जीएसटी की टीम ने एक बार फिर शहर में कई जगह छापेमारी की. जीएसटी टीम की छापेमारी से क्षेत्र के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि कुछ दिन पूर्व जसपुर शहर में टैक्स चोरी को लेकर जीएसटी की टीम ने शहर में कई प्रतिष्ठानों और व्यापारियों के यहां अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापेमारी की थी. आज फिर से जीएसटी की टीम ने शहर में कई व्यापारियों के यहां और दुकानों पर छापेमारी की.
जसपुर में जीएसटी टीम की छापेमारी से क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जसपुर में टैक्स चोरी का बहुत बड़ा मामला है. जसपुर लकड़ी के कारोबार को लेकर प्रसिद्ध है, लेकिन आज जसपुर में किसी भी कारोबारी के फर्म का नाम रजिस्टर्ड नहीं है. अधिकारी बोले ये जो गंदगी है, उसे साफ करना है. इसमें जसपुर की जनता का सहयोग मिला है. पिछले कई सालों से इस पर काम किया जा रहा है और शायद अभी तक का सबसे बड़ा घोटाला है.
ये भी पढ़ें: Protest Of Villagers: खटीमा तहसील में भूड़ इलाके के लोगों का प्रदर्शन, सड़क ठीक करने को दिया ज्ञापन
जीएसटी अधिकारी ने कहा जल्द ही जो लोग टैक्स चोरी कर रहे हैं, जेल के अंदर होंगे. इतना ही नहीं उनके घर भी तोड़े जाएंगे. जसपुर में लगभग 300 लोगों के नाम पर फर्जी फर्म बनाई गई हैं. जिसमें कुछ लोग बिस्तर पर पड़े हैं और कुछ दिव्यांग हैं. वहीं, कई लोगों की तो मौत हो गयी है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे से अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड किसी भी तरह से शेयर न करें और ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करें.