खटीमाः उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नानकमत्ता दौरे पर रहेंगे. जहां वे गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेकेंगे. राज्यपाल और सीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है.
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह राज्यपाल बनने के बाद पहली बार सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब (Gurudwara Nanakmatta Sahib) पहुंचेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ राज्यपाल हेलीकॉप्टर से आज सुबह 9:50 बजे गुरु नानक एकेडमी हेलीपैड नानकमत्ता पहुंचेंगे. जिसके बाद 10 बजे राज्यपाल और सीएम धामी गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर गुरु का आशीर्वाद लेंगे.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए CM धामी, पुरानी घोषणाएं कर वाहवाही लूटने की कोशिश
वहीं, 11:20 पर गुरुनानक एकेडमी हेलीपैड नानकमत्ता से राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे. उनके दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने रविवार शाम नानकमत्ता एकेडमी पहुंचकर हेलीपैड का निरीक्षण किया. साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से मिलकर राज्यपाल और सीएम की सुरक्षा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले DGP अशोक कुमार, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
CM धामी पहले भी टेक चुके मत्थाः बीते 24 जुलाई को मुख्यमंत्री बनने के पुष्कर धामी पहली बार उधम सिंह नगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ नगर में रोड शो कर जनता के अभिवादन को स्वीकारा था. सितारगंज के बाद सीएम पुष्कर धामी धार्मिक नगरी नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की थी. अब राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ फिर नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंच रहे हैं.