खटीमा: राज्यपाल गुरमीत सिंह आज पहली बार उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता पहुंचे. राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नानकमत्ता गुरुद्वारे पहुंचे. जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर देश और राज्य की सुख और समृद्धि के लिए अरदास की. इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुरु के आगे नतमस्तक होकर लंगर ग्रहण किया.
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने राज्यपाल की जिम्मेदारी मुझे सौंपकर सिख समुदाय का मान बढ़ाया है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर सकूं. राज्यपाल ने कहा कि वह बनबसा में वह लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं. इससे पहले भी नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब आकर आशीर्वाद लेते रहे हैं.
पढ़ें- CM केजरीवाल ने बेरोजगारी भत्ता देने का किया ऐलान, बोले- 21 महीने में दूंगा रिजल्ट
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उनका गृह क्षेत्र है. कहीं न कहीं गुरु की कृपा है, जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें मिली है. इसके लिए गुरु घर का आभारी हूं. इससे पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुनानक एकेडमी स्कूल परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे. जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्त के प्रधान सेवा सिंह ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को सरोपा भेंटकर स्वागत किया.