रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को 109वां अखिल भारतीय किसान मेला शुरू हो चुका है. इस मेले का शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. 4 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देश के कई राज्यों से किसान शिरकत करते हैं. साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से भी किसान इस मेले में आते हैं. मेले में किसानों के लिए कई तरह के स्टॉल लगाए गए हैं. साथ ही कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. इसके अलावा किसानों के लिए गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन किया गया है.
109वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया. शुभारंभ के बाद राज्यपाल ने मेले का भ्रमण भी किया. इस दौरान उनके साथ किच्छा विधायक राजेश शुक्ला और खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी सहित विवि कुलपति, डीएम और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मेले में कोविड का विशेष ध्यान रखा गया है.
पढ़ें- रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग
मेले में सोशल डिस्टेन्सिंग और सेनेटाइजेशन की व्यवस्थाओं पर खास तौर से ध्यान दिया जा रहा है. मेले में किसानों के लिए बीज, कृषि यंत्र और पेड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई है. कोरोना को देखते हुए मेले में 10 साल से छोटे बच्चों और 60 साल से ऊपर के लोगों का आना मना है. इसके अलावा किसानों के लिए गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन किया गया है.
पढ़ें- CM के विवादित बयान पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने साधी चुप्पी
दरअसल, अपनी मांगों को लेकर विवि के शिक्षक कार्य बहिष्कार किए हुए हैं. इसी को देखते हुए कुलपति द्वारा मेले का शुभारंभ तय समय से पहले ही कर दिया गया. मेले के किसानों को अलग अलग प्रकार की 88 स्टाल लगाए गए हैं. निरीक्षण के दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा महिला समूह द्वारा तैयार की गई हल्दी एवं गुलाल की खरीदारी की.