ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवती की जान, पिता और दादी की हालत गंभीर - ट्रक की चपेट में आ गए

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में तेज रफ्तर ट्रक का कहर देखने को मिला (road accident in Rudrapur) है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवती की मौत हो गई (Girl died in road accident) है, जबकि मृतक की दादी और पिता को गंभीर चोटें आई (mother son seriously injured) है.

तेज रफ्तार ट्रक
तेज रफ्तार ट्रक
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 5:36 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया (road accident in Rudrapur). इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. सड़क हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को तत्काल पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया (Girl died in road accident) और उसकी दादी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया (mother son seriously injured) है. वहीं, मृतका के पिता के पैर में चोट आई है, जिसका इलाज रुद्रपुर में ही चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पप्पू अपनी बेटी और मां के साथ बाइक पर शाहजहांपुर गया हुआ था, वहीं से लौटते समय ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि जैसे ही पप्पू बिगवाड़ा चौकी क्षेत्र में पहुंचा तभी राधा स्वामी सत्संग के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे मुन्नी देवी और उसकी पोती सोनी ट्रक की चपेट में आ गए.

पढ़ें- ऋषिकेश में महिला ने बाइक सवार युवक को सरेआम जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

इस मामले की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही बेटी सोनी दम तोड़ दिया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दादी मुन्नी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर हल्द्वानी रेफर किया गया. वहीं, पप्पू के घुटनों में चोट आई है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर और चालक को हिरासत में ले लिया है.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया (road accident in Rudrapur). इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. सड़क हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को तत्काल पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया (Girl died in road accident) और उसकी दादी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया (mother son seriously injured) है. वहीं, मृतका के पिता के पैर में चोट आई है, जिसका इलाज रुद्रपुर में ही चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पप्पू अपनी बेटी और मां के साथ बाइक पर शाहजहांपुर गया हुआ था, वहीं से लौटते समय ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि जैसे ही पप्पू बिगवाड़ा चौकी क्षेत्र में पहुंचा तभी राधा स्वामी सत्संग के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे मुन्नी देवी और उसकी पोती सोनी ट्रक की चपेट में आ गए.

पढ़ें- ऋषिकेश में महिला ने बाइक सवार युवक को सरेआम जड़े थप्पड़, देखें वीडियो

इस मामले की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही बेटी सोनी दम तोड़ दिया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दादी मुन्नी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर हल्द्वानी रेफर किया गया. वहीं, पप्पू के घुटनों में चोट आई है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर और चालक को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.