रुद्रपुर: पिता की डांट से नाराज युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के अमृतनगर की रहने वाली युवती ने अपनी चुन्नी से अपने घर पर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका पुष्पा कक्षा नौ की छात्रा थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन पिता द्वारा उसे फैंसी ड्रेस को लेकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद से ही किशोरी नाराज चल रही थी. देररात उसके द्वारा अपनी चुन्नी से फंदा बनाकर अपनी जीवन जिला समाप्त कर ली. सुबह जब वह कमरे से बाहर नही आयी तो मां द्वारा खिड़की से झांककर देखा तो किशोरी पंखे के कुंडे से लटकी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : डीएलएड बेरोजगारों ने नियुक्ति की मांग को लेकर तहसील में शुरू किया धरना
दिनेशपुर एसओ अशोक कुमार ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि एक किशोरी द्वारा पंखे की कुंडी से लटक कर आत्महत्या कर ली है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है