खटीमाः शारदा तट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले का मंगलवार से आगाज हो गया है. इस मेले का शुभारंभ विधायक पुष्कर सिंह धामी ने फीता काटकर किया. एक सप्ताह तक चलने वाले इस मेले में कई स्टॉल और बच्चों के लिए झूले लग चुके हैं. जनजाति क्षेत्र के मुख्य गंगा स्नान मेले को सिंघाड़ा मेले के नाम से भी जाना जाता है.
बता दें कि खटीमा से लगी भारत-नेपाल सीमा पर घने जंगलों के बीच शारदा नहर के तट पर हर साल गंगा स्नान के दिन लगने वाले झनकईया मेले का मंगलवार से शुभारंभ हो गया है. मेले का उद्घाटन विधिवत पूजा- पाठ के साथ स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने किया.
ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र संग्राम का 'भविष्य' तय करेंगे उत्तराखंड के भगत दा
वहीं, एक सप्ताह तक लगने वाले इस मेले में सीमांत राष्ट्र नेपाल और यूपी के लोगों के अलावा थारू समाज के लोग बड़ी संख्या में आकर गंगा स्नान कर मेले का आनंद उठाते हैं. इस मौके पर स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस पुरातन मेले को भारत-नेपाल मैत्री के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, ये मेला लोगों की आस्था व विश्वास का भी केंद्र है.