गदरपुर: पालिका अध्यक्ष द्वारा बोर्ड बैठक के समाप्त करने की घोषणा से नाराज सभासदों ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस के खिलाफ जमकर नारेबाजी. इस दौरान सभासदों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पालिका गेट के सामने पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस का पुतला फूंका.
सभासद मनोज गुंबर ने बताया कि बीते रोज पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शुरू हुई. बैठक अधिशासी अधिकारी हरचरण सिंह की मौजूदगी में शुरू हुई. बैठक में सभासदों ने जलभराव सेग्रीगेशन और को कोविड 19 के अलावा विकास कार्यों पर चर्चा की बात कही, जिससे नाराज पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस ने बैठक समाप्त करने की घोषणा कर दी. जिसके बाद 11 में से 8 सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर मनमर्जी करने के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगाते हुए नगर पालिका गेट के सामने जमकर नारेबाजी करने लगे. साथ ही अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर दोबारा बैठक कराने की मांग की.
पढ़ें- पूर्व सैनिकों को जल्द मिलेगा कैंटीन का लाभ, कैंटीन स्थल का किया निरीक्षण
सभासद ने पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि 5 लाख 50 हजार का टैंकर एक संस्था से खरीदा गया है, जो कि मात्र ढाई लाख रुपए में तैयार हो जाता है. ऐसी ही कई अनियमितताएं नगरपालिका में की जा रही हैं और सभासदों की एक भी नहीं सुनी जा रही है.