रुद्रपुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बब्बन सिंह का 101 वर्ष की आयु में रविवार सुबह देहांत हो गया है. आज दोपहर राजकीय सम्मान के साथ उनके पार्थिव शरीर को मोक्ष धाम ले जाया गया जहां उनके पुत्र द्वारा उनका दाह संस्कार किया गया. उनके देहांत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैली है.
बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बब्बन सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूल रूप से दीदार बलिया के रहने वाले थे. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे झंडे में लपेट कर किच्छा रोड मोक्ष धाम में पंचतत्व में विलीन किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, एडीएम जगदीश चन्द्र कांडपाल, एसपी देवेंद्र पींचा सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे.
गौर हो कि भारत की आजादी के लिए सन 1943 में महात्मा गांधी द्वारा करो या मरो के नारे के साथ उन्होंने अग्रेजों से लोहा लेने के लिए नोजवानों का आवाहन किया था. इस दौरान बब्बन सिंह भी आजादी की लड़ाई में शामिल थे. साल 1943-1944 में उन्हें अग्रेजों द्वारा एक वर्ष कारावास में रखा गया था. साल 1952 में भारत सरकार द्वारा उन्हें उधम सिंह नगर जिले के फुलसूंगा गाव में जमीन आवंटित की गई थी. जिसके बाद से ही वह यहां रह रहे थे. कांग्रेस से जुड़े बब्बन सिंह 40 वर्षों तक क्षेत्र के ग्राम प्रधान भी रहे.
ये भी पढ़े: कुमाऊं रेजीमेंट की कोटा भर्ती रैली संपन्न, दूसरे दिन 400 युवा दौड़ में सफल
वहीं, एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि रविवार सुबह प्रशासन को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बब्बन सिंह के देहांत की खबर मिलते ही जिलाप्रशासन और पुलिस प्रशासन उनके आवास पहुचें जहां से उनकी अंतिम यात्रा को मोक्ष धाम लाया गया. जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनको पंच तत्व में विलीन कर दिया गया है.