रुद्रपुर: जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन संभागीय परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया. साथ ही तीन दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किए.
इस दौरान एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार व एआरटीओ संदीप सैनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों की सवारी ना करें. हेलमेट आप की ही सुरक्षा के लिए है. साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों को अनदेखा ना करने की भी हिदायत दी.
एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सामाजिक कार्य करने वाले लोगों के सहयोग से आज तीन दर्जन लोगों को बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हुए पकड़ा गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और संभागीय टीम द्वारा उन्हें यातायात के नियमों को लेकर जागरूक भी किया. साथ ही निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किए.
ये भी पढ़ें: आजादी के बाद लिखे गए इतिहास में कई बड़े पहलुओं की अनदेखी हुई : PM मोदी
बता दें कि बीते 11 जनवरी से आगामी 17 जनवरी तक पुलिस प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.