रुद्रपुर: सामाजिक संस्था जिंदगी ने जिला मुख्यालय में एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत संस्था शहर में घूम-घूम कर बेसहारा लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी. जिसका शुक्रवार को एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने शुभारंभ किया. शुरुआत में संस्था ने तीन सौ लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का टारगेट रखा है.
संस्था के सदस्य अमर सिंह साजन ने बताया कि जिंदगी फाउंडेशन ने इस पहल को जिला मुख्यालय में शुरु किया है. जो शहर के 6 स्थानों में जा कर लोगों को निशुल्क भोजन देगी. इसके साथ ही टीम द्वारा 120 लोगों का चयन किया गया है. जिन्हें संस्था हर दिन भोजन उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि बेसहारा लोगों को भोजन देने के लिए संस्था के वाहन 12 बजे से 3 बजे तक शहर के 6 स्थानों पर जाएंगे.
ये भी पढ़े: नए मोटर व्हीकल एक्ट का खौफ, दून RTO में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लगीं कतारें
साथ ही बताया कि भोजन में राजमा चावल, कड़ी चावल, आलू-छोले और सब्जी परोसी जाएगी.