उधम सिंह नगर: बाजपुर में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. कोतवाली बाजपुर में विदेश भेजने के नाम पर ढाई लाख की ठगी की गई. जिसके खिलाफ पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
उत्तर प्रदेश निवासी रंजीत सिंह ने बाजपुर निवासी अनमोल अग्रवाल पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र सहिबजीत सिंह को मलेशिया में नौकरी दिलाने के झांसा देकर उनको ठगा गया है.
पढ़ें: डॉप्लर रडार के जरिए मिलेगी सटीक जानकारी, आपदाओं से निपटने को तैयार सरकार
रंजीत सिंह का आरोप है कि उनके बेटे को मलेशिया भेजने के नाम पर उन्से ढाई लाख रुपये लिए गये थे. जिसमें उनके बेटे को मलेशिया में वर्क वीजे पर भेजने की बात तय हुई थी, लेकिन उन्हें टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया गया. मलेशिया पहुंचने पर उन्हें नौकरी भी नहीं मिली.
वहीं, पीड़ित सहिबजीत सिंह ने बताया कि मलेशिया पहुंचने पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नौकरी का झांसा देने के बाद उन्हें कोई नौकरी नहीं दी गई. और न ही रहने-खाने की कोई व्यवस्था की गई. जिसके बाद उन्हें मलेशिया से खाली हाथ लौटना पड़ा. पीड़ित पक्ष की तरफ से कोतवाली में तहरीर दी गयी है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.