रुद्रपुर: गल्ला मंडी में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद चर्चित बदमाश लॉरेंस विश्नोई के नाम पर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले चौथे आरोपी को पुलिस ने बीती देर रात रोडवेज स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. मामले में फायरिंग करने वाले तीन शूटर अभी भी फरार चल रहे है. बता दें, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बता दें, रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुनानक टायर्स की दुकान के आगे फायरिंग कर व्हाटसएप कॉल पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दुकान मालिक निरमनजीत सिंह से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. मामले में पुलिस पूर्व में जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, गौरव उर्फ गोलू और सहजदीप उर्फ गुल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक आरोपी सहित शूटर फरार चल रहे थे.
कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात गरीबपुरा, बहेड़ी, बरेली निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र मलकीत सिंह को मुखबिर की सूचना पर रोडवेज स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया.
पूछताछ में उसने बताया कि फायरिंग करने वाले शूटरों को वारदात में प्रयुक्त बाइक उपलब्ध कराई थी, जो चोरी की थी और उसने बहेड़ी से 10 हजार रुपये में खरीदा था. फायरिंग की घटना के बाद वह शूटरों को कार से जसवीर के साथ छोड़ने के लिए रामपुर तक गया था. बिलासपुर क्षेत्र में घटना में प्रयुक्त बाइक भी छोड़ दी थी.
पढ़ें- नए साल पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, मनरेगा में मिलेगा 150 दिन का रोजगार
इस मामले में एसएसआई रमेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि पुलिस ने आज रंगदारी मामले के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य शूटरों की तलाश जारी है. जल्द ही फायरिंग करने वाले शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.