काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में गोवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं की टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रतिबंधित मांस की बिक्री करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से भारी मात्रा में मांस समेत मांस काटने का औजार, दो बाइक और कुछ नकदी बरामद की है. पुलिस ने गोवंश संरक्षण स्क्वाड प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गोवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं परिक्षेत्र मुख्यालय किच्छा प्रभारी चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला विजय नगर नई बस्ती में छापा मारकर प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. टीम ने मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अफजाल, अफसार, उवेश और नाजिम को रंगे हाथों मांस बेचते हुए गिरफ्तार किया है. टीम ने मौके से 2 क्विंटल 80 किलो प्रतिबंधित मांस समेत मांस काटने का औजार व 1320 रूपये की नकदी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर कार लूट का खुलासा, दो आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मांस को ठाकुरद्वारा से लेकर आये थे. पुलिस ने गोवंश संरक्षण स्क्वाड प्रभारी चंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.