काशीपुरः आखिरकार पुलिस ने मोबाइल झपटमार चार युवकों को दबोच लिया है. मौके पर आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 22 मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की दो बाइक भी बरामद हुई है. वहीं, पुलभट्टा पुलिस ने चोरी के मामले में 6 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठिकाने बदल-बदल कर गिरफ्तारी से बच रहा था.
काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मोहल्ला पक्काकोट निवासी नावेद, प्रभात कॉलोनी निवासी सौरभ सिंह बिष्ट और ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी यश चौहान की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल लूट का केस दर्ज किया था. इसके अलावा मोबाइल झपट्टामारी के दो मुकदमे आईटीआई थाने में दर्ज किए गए थे. मोबाइल झपट्टामारी के गैंग के सक्रिय होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर टीम का गठन किया गया.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस एवं क्षेत्र के करीब 90-100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान नया ढेला पुल के पास दो बाइकों पर सवार चार लोगों को सीसीटीवी फुटेज और शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर उनके कब्जे से लुटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुधांशु कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी वासियों वाला मंदिर जसपुर खुर्द थाना आईटीआई, अयान पुत्र मोहम्मद जावेद निवासी कोर्ट तिराहा जसपुर खुर्द थाना आईटीआई, मंदीप सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गढ़वाल सभा निकट रुद्राक्ष गार्डन थाना आईटीआई, शादाब उर्फ सत्तू पुत्र साकिर निवासी नीजड़ा निकट रुद्राक्ष गार्डन थाना आईटीआई बताया.
आरोपियों ने बताया कि वो महंगे शौक को पूरा करने के लिए शाम ढलते ही झपट्टा मारकर महिलाओं, बुजुर्गों एवं अकेले चल रहे व्यक्तियों का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते थे. आरोपियों ने बताया कि छीने हुए मोबाइलों को दूरदराज के इलाकों में सस्ते रेट में या मोबाइल पार्ट्स में अलग-अलग करके बेच देते थे.
आरोपियों ने काफी दिनों से छीने हुए मोबाइल फोन को अपने साथी मंदीप के घर पर छुपा कर रखा था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी मंदीप के घर से आईटीआई और काशीपुर क्षेत्र से लूटे हुए 22 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ेंः Haridwar Molestation: युवती को छेड़ने पर बवाल, आरोपी को पीटकर स्कूटी छीनी, 100 लोगों पर मुकदमा
पुलभट्टा पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार फेरीवालाः पुलभट्टा पुलिस ने चोरी के मामले में 6 माह से फरार चल रहे इनामी बदमाश को दबोचा है. आरोपी पिछले 6 महीने से कोलकत्ता और बिहार में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था. आरोपी क्षेत्र में फेरी कर पहले रेकी किया करता था फिर रात के समय साथियों के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी करता था.
पुलिस की मानें तो आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा और किच्छा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. बता दें कि बीती 29 जुलाई को थाना पुलभट्टा निवासी एक व्यक्ति ने घर से जानवर चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी एक वाहन में जानवर को ले जाते दिखाई दिया. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अब्दुला उर्फ सलमान निवासी मजीद पुरा गली नंबर 3 थाना हापुड यूपी को गिरफ्तार किया. साथ ही घटना में इस्तेमाल कार को सीज किया.
वहीं, घटना को अंजाम देने में मंसूर का नाम भी प्रकाश में आया था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ एसएसपी ने 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. 16 जनवरी को आरोपी मंसूर को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तरप्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर दबिश देकर गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से आरा जंक्सन से रामपुर तक का एक ट्रेन का टिकट, एक फोन, 2100 रुपए नगदल और एक आधार कार्ड बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में युवती से छेड़छाड़, राफ्टिंग गाइड पर लगा मारपीट और हमला करने का आरोप