ETV Bharat / state

22 मार्च से कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में चार दिवसीय किसान मेला

पिछले साल कोरोना की वजह से कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में किसान मेले का आयोजन वर्जुअली किया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. हालांकि इस बार भी कोरोना की वजह से कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं.

Kisan Mela in Rudrapur
Kisan Mela in Rudrapur
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 4:34 PM IST

रुद्रपुर: जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में इस साल चार दिवसीय किसान मेले का आयोजन हो रहा है. इसका राज्यपाल बेबी रानी मौर्य 22 मार्च को करेंगी. कोविड-19 के कारण पिछले साल किसान मेले का आयोजन ऑनलाइन किया था.

कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में 22 से 25 मार्च तक तक यानी चार दिवसीय 109 वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने कहा कि कोविड-19 के चलते किसान मेला में आंशिक बदलाव किए गए हैं.

पढ़ें- भराड़ीसैंण लाठीचार्ज पर फूटा विपक्ष का गुस्सा, CM से मांगा इस्तीफा

उन्होंने बताया कि हर साल आयोजित होने वाले मेलों से ये मेला थोड़ा अलग रहेगा. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इस मेले में किसानों के ठहरने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. किसानों को बीज, कृषि यंत्र और फर्टिलाइजर आदि के स्टालों का भ्रमण व क्रय करने की व्यवस्था अन्य मेलों की तरह ही होगी. विश्वविद्यालय में शोध इकाई का भ्रमण भी कराने का प्रावधान रहेगा. किसान और अन्य परिसर वासियों को इस बार मेले में खान-पान और अन्य मनोरंजन की सुविधा प्रदान किया जाना सम्भव नहीं होगा.

निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों को खरीफ की फसलों के लिए उन्नत बीज, सब्जियां, फल-फूल और संकर बछियों की नीलामी के सभी स्टाल बिक्री हेतु लगाये जायेंगे. किसान इनको क्रय भी कर सकेंगे. किसान मेला प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

रुद्रपुर: जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में इस साल चार दिवसीय किसान मेले का आयोजन हो रहा है. इसका राज्यपाल बेबी रानी मौर्य 22 मार्च को करेंगी. कोविड-19 के कारण पिछले साल किसान मेले का आयोजन ऑनलाइन किया था.

कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में 22 से 25 मार्च तक तक यानी चार दिवसीय 109 वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने कहा कि कोविड-19 के चलते किसान मेला में आंशिक बदलाव किए गए हैं.

पढ़ें- भराड़ीसैंण लाठीचार्ज पर फूटा विपक्ष का गुस्सा, CM से मांगा इस्तीफा

उन्होंने बताया कि हर साल आयोजित होने वाले मेलों से ये मेला थोड़ा अलग रहेगा. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इस मेले में किसानों के ठहरने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. किसानों को बीज, कृषि यंत्र और फर्टिलाइजर आदि के स्टालों का भ्रमण व क्रय करने की व्यवस्था अन्य मेलों की तरह ही होगी. विश्वविद्यालय में शोध इकाई का भ्रमण भी कराने का प्रावधान रहेगा. किसान और अन्य परिसर वासियों को इस बार मेले में खान-पान और अन्य मनोरंजन की सुविधा प्रदान किया जाना सम्भव नहीं होगा.

निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि किसानों को खरीफ की फसलों के लिए उन्नत बीज, सब्जियां, फल-फूल और संकर बछियों की नीलामी के सभी स्टाल बिक्री हेतु लगाये जायेंगे. किसान इनको क्रय भी कर सकेंगे. किसान मेला प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.