ETV Bharat / state

कोरोना: देहरादून में 4 कोरोना मरीजों की मौत, खटीमा में मिले 21 संक्रमित - dehradun news

उत्तराखंड में कोरोना वायरस अब डराने लगा है. देहरादून में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जबकि, खटीमा में एक साथ 21 कोरोना मरीज मिले हैं.

corona virus
कोरोना
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 9:14 PM IST

देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग और सरकार के माथे पर बल डाल रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जबकि, उधम सिंह नगर के खटीमा में 21 और नैनीताल के कोटाबाग में 14 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रामनगर में बैंक कर्मियों के पॉजिटिव मिलने के बाद तीन बैंकों को सील कर दिया गया है.

देहरादून में 4 कोरोना मरीजों की मौत
दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 66 पहुंच गया है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

खटीमा में मिले 21 नये कोरोना मरीज.

खटीमा में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले
उधम सिंह नगर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खटीमा में आज फिर 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी को आइसोलेट किया जा रहा है. प्रशासन ने खटीमा में दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है जबकि, खटीमा क्षेत्र में 17 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.

रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 3 बैंक सील
रामनगर में भी रोजाना कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. बीते रोज 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. वहीं, तीन बैंकों के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने 2 बैंकों को सील कर दिया है जबकि, तीसरे बैंक को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है. बैंकों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेटा कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सदमे में था बुजुर्ग पिता, हार्ट अटैक से मौत

कोटाबाग में मिले 14 कोरोना मरीज
नैनीताल जिले के विकासखंड कोटाबाग में 14 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद देवभूमि व्यापार मंडल ने पूरे बाजार को सैनिटाइज करवाया है. व्यापार मंडल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के चेन तोड़ने के लिए अपना सहयोग दें और 3 दिन तक कोटाबाग बाजार में न आए

खटीमा में दो दिन का लॉकडाउन
खटीमा में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जगह-जगह पर पुलिस तैनात है, जो अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे लोगों का चालान कर रही है. अबतक पुलिस तीन दर्जन से ज्यादा वाहनों का चालान कर चुकी थी साथ ही कई वाहन सीज किए.

यूथ कांग्रेस ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
उधम सिंह नगर जिले में जिस तरह कोरोना की संख्या बढ़ रही है, उस हिसाब से कोरोना की टेस्टिंग नहीं हो पा रही है. जिसे लेकर गदरपुर में यूथ कांग्रेस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अंजनी कुमार को ज्ञापन सौंपा और टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की.

युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चमोली बाजार बंद
चमोली बाजार में एक युवती के कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद तहसील प्रशासन ने चमोली कस्बे के बाजार को बंद करवा दिया है. साथ ही दो मकानों को कंटेंटमेंट जोन बनाया है. जबकि, 20 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव आई युवती की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है. किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से वो संक्रमित हुई है.

आम लोगों के लिए सोमवार से खुल सकता है देहरादून नगर निगम
देहरादून नगर निगम में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी मिलने के बाद से निगम में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पांबदी लगा दी गई थी. जिसके बाद निगम में सभी काम ठप हो गए थे. ऐसे में नगर निगम में किसी को आवश्यक काम है तो वह अधिकारी से फोन पर समय लेकर नगर निगम काम करवाने आ सकता है. वहीं, निगम परिसर को सैनिटाइज किया गया है. हालांकि, नगर आयुक्त की मानें तो सोमवार से नगर निगम में सभी प्रक्रिया सामान्य हो जाएगी.

देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग और सरकार के माथे पर बल डाल रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून में 4 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जबकि, उधम सिंह नगर के खटीमा में 21 और नैनीताल के कोटाबाग में 14 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रामनगर में बैंक कर्मियों के पॉजिटिव मिलने के बाद तीन बैंकों को सील कर दिया गया है.

देहरादून में 4 कोरोना मरीजों की मौत
दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 66 पहुंच गया है. जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

खटीमा में मिले 21 नये कोरोना मरीज.

खटीमा में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले
उधम सिंह नगर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खटीमा में आज फिर 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी को आइसोलेट किया जा रहा है. प्रशासन ने खटीमा में दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है जबकि, खटीमा क्षेत्र में 17 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं.

रामनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 3 बैंक सील
रामनगर में भी रोजाना कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. बीते रोज 35 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. वहीं, तीन बैंकों के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने 2 बैंकों को सील कर दिया है जबकि, तीसरे बैंक को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है. बैंकों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः बेटा कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सदमे में था बुजुर्ग पिता, हार्ट अटैक से मौत

कोटाबाग में मिले 14 कोरोना मरीज
नैनीताल जिले के विकासखंड कोटाबाग में 14 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद देवभूमि व्यापार मंडल ने पूरे बाजार को सैनिटाइज करवाया है. व्यापार मंडल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के चेन तोड़ने के लिए अपना सहयोग दें और 3 दिन तक कोटाबाग बाजार में न आए

खटीमा में दो दिन का लॉकडाउन
खटीमा में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जगह-जगह पर पुलिस तैनात है, जो अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे लोगों का चालान कर रही है. अबतक पुलिस तीन दर्जन से ज्यादा वाहनों का चालान कर चुकी थी साथ ही कई वाहन सीज किए.

यूथ कांग्रेस ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
उधम सिंह नगर जिले में जिस तरह कोरोना की संख्या बढ़ रही है, उस हिसाब से कोरोना की टेस्टिंग नहीं हो पा रही है. जिसे लेकर गदरपुर में यूथ कांग्रेस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. अंजनी कुमार को ज्ञापन सौंपा और टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की.

युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चमोली बाजार बंद
चमोली बाजार में एक युवती के कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके बाद तहसील प्रशासन ने चमोली कस्बे के बाजार को बंद करवा दिया है. साथ ही दो मकानों को कंटेंटमेंट जोन बनाया है. जबकि, 20 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव आई युवती की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है. किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से वो संक्रमित हुई है.

आम लोगों के लिए सोमवार से खुल सकता है देहरादून नगर निगम
देहरादून नगर निगम में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी मिलने के बाद से निगम में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पांबदी लगा दी गई थी. जिसके बाद निगम में सभी काम ठप हो गए थे. ऐसे में नगर निगम में किसी को आवश्यक काम है तो वह अधिकारी से फोन पर समय लेकर नगर निगम काम करवाने आ सकता है. वहीं, निगम परिसर को सैनिटाइज किया गया है. हालांकि, नगर आयुक्त की मानें तो सोमवार से नगर निगम में सभी प्रक्रिया सामान्य हो जाएगी.

Last Updated : Aug 8, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.