रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए रुद्रपुर विधानसभा (Rudrapur assembly) से चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी ठोकी है, साथ ही 10 हजार के चेक के साथ शहर अध्यक्ष के कार्यालय में अपना बायोडाटा भी जमा किया है. चारों दावेदार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम संदीप चीमा, मीना शर्मा, सीपी शर्मा और अरुण पांडे है.
बता दें, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. कांग्रेस चुनाव फतेह करने की मंशा से हर मोर्चे को मजबूत करने में जुटी है. हर विधानसभा के दावेदारों को आवेदन फार्म मुहैया कराए गए हैं. इस फॉर्म में दावेदार को व्यक्तिगत जानकारी के साथ ही सदस्यता अभियान में भागीदारी, संगठन में वर्तमान पद के साथ ही पूर्व में लड़े चुनाव की स्थिति का ब्यौरा देना है. इसके साथ ही सामान्य दावेदार को 10 हजार और आरक्षित वर्ग के दावेदार को 5 हजार रुपये का ड्राफ्ट भी आवेदन के साथ जमा करना है. पार्टी कार्यालयों में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बहेड़ के किच्छा विधानसभा से दावेदारी करने के बाद रुद्रपुर विधानसभा में कांग्रेस नेताओं ने अपनी दावेदारी करनी शुरू कर दी है. शहर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी की जा रही है. रुद्रपुर विधानसभा में अब तक चार दावेदार सामने आए हैं, जिन्होंने अपने बायोडाटा शहर अध्यक्ष कांग्रेस के कार्यालय में जमा किये है. साथ ही जो प्रदेश नेतृत्व द्वारा शुल्क तय किया गया है, उसका चेक भी अपने बायोडाटा के साथ दिया जा रहा है.