ETV Bharat / state

रुद्रपुर: चोरी की पांच बाइक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:32 PM IST

चोरी की पांच बाइक के साथ कोतवली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक को उत्तरप्रदेश में सप्लाई करते थे.

Rudrapur Hindi News
Rudrapur Hindi News

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए चारों आरोपी रुद्रपुर कोतवली क्षेत्र के रम्पुरा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पांच चोरी की बाइक के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों आरोपी बाइकों को चोरी करके उधम सिंह नगर जिले से उत्तर प्रदेश में बेचने का काम किया करते थे.

बाइक चोरी का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर जिले की एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रितिक और अजय दिवाकर को हिरासत में लिया गया. दोनों के पास से एक-एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस पूछताछ में अजय और रितिक ने बताया कि वह बाइक चोरी करने का काम किया करते हैं, जबकि उसके दो अन्य साथी पवन और गोविंद चोरी की बाइकों को उत्तर प्रदेश में बेचने का काम किया करते हैं.

पढ़ें- सीएम के दौरे पर कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे, पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

पुलिस ने रितिक और अजय की निशानदेही पर पवन और गोविंद को भी हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो पुलिस ने चारों के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पकड़े गए चारों आरोपी रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें अजय दिवाकर पर इससे पहले आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रितिक के खिलाफ इससे पहले दो मुकदमे दर्ज हैं और पवन, गोविंद की क्रिमिनल हिस्ट्री के लिए पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने चोरी की पांच बाइक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए चारों आरोपी रुद्रपुर कोतवली क्षेत्र के रम्पुरा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पांच चोरी की बाइक के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चारों आरोपी बाइकों को चोरी करके उधम सिंह नगर जिले से उत्तर प्रदेश में बेचने का काम किया करते थे.

बाइक चोरी का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर जिले की एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रितिक और अजय दिवाकर को हिरासत में लिया गया. दोनों के पास से एक-एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस पूछताछ में अजय और रितिक ने बताया कि वह बाइक चोरी करने का काम किया करते हैं, जबकि उसके दो अन्य साथी पवन और गोविंद चोरी की बाइकों को उत्तर प्रदेश में बेचने का काम किया करते हैं.

पढ़ें- सीएम के दौरे पर कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे, पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

पुलिस ने रितिक और अजय की निशानदेही पर पवन और गोविंद को भी हिरासत में लेते हुए पूछताछ की तो पुलिस ने चारों के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पकड़े गए चारों आरोपी रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसमें अजय दिवाकर पर इससे पहले आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रितिक के खिलाफ इससे पहले दो मुकदमे दर्ज हैं और पवन, गोविंद की क्रिमिनल हिस्ट्री के लिए पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.