ETV Bharat / state

पेयजल निगम के पाइप चोरी के मामले में 4 गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी - चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

इस मामले से जुड़े हुए दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के पाइप भी बरामद कर लिए हैं.

Rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:24 PM IST

रुद्रपुर: फुलसूंगा क्षेत्र में पेयजल निगम के पाइपों को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 6 लाख रुपए के 87 पाइप और कैंटर भी बरामद किया है. चारों आरोपी दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं. हालांकि अभी इस मामले से जुड़े दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक पेयजल निगम के ठेकेदार ने ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस में पाइपों की चोरी को लेकर एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि वे फुलसूंगा क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम कर रहे थे. 14 अक्टूबर की रात साइड से 87 पाइप चोरी हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की है. आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए.

पढ़ें- नोटिस के बाद भी किसानों ने नष्ट नहीं की मांगुर, विभाग करेगा कार्रवाई

इसी बीच सोमवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी के नाम मंजर आलम निवासी राजविहार खजूरी दिल्ली, सलमान हालदार निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल, जगदीश पाल निवासी ग्रेटर नोयडा और विकास चौहान निवासी बुराड़ी दिल्ली है. सभी आरोपी दूसरी चोरी की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान दो आरोपी सोनू ओर बब्लू मौके से भागने में कामयाब रहे.

चारों आरोपियों ने पाइप चोरी की बात को कबूल किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कैंटर और 87 पाइप दिल्ली खजूरी से बरामद किए हैं, साथ ही दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रपुर: फुलसूंगा क्षेत्र में पेयजल निगम के पाइपों को चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 6 लाख रुपए के 87 पाइप और कैंटर भी बरामद किया है. चारों आरोपी दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं. हालांकि अभी इस मामले से जुड़े दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक पेयजल निगम के ठेकेदार ने ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस में पाइपों की चोरी को लेकर एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि वे फुलसूंगा क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम कर रहे थे. 14 अक्टूबर की रात साइड से 87 पाइप चोरी हो गए. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की है. आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए.

पढ़ें- नोटिस के बाद भी किसानों ने नष्ट नहीं की मांगुर, विभाग करेगा कार्रवाई

इसी बीच सोमवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी के नाम मंजर आलम निवासी राजविहार खजूरी दिल्ली, सलमान हालदार निवासी हावड़ा पश्चिम बंगाल, जगदीश पाल निवासी ग्रेटर नोयडा और विकास चौहान निवासी बुराड़ी दिल्ली है. सभी आरोपी दूसरी चोरी की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान दो आरोपी सोनू ओर बब्लू मौके से भागने में कामयाब रहे.

चारों आरोपियों ने पाइप चोरी की बात को कबूल किया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने कैंटर और 87 पाइप दिल्ली खजूरी से बरामद किए हैं, साथ ही दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.